पटना 24 दिसंबर 2024
जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव ने मीडिया में जारी बयान में आरजेडी की आज हुई संगठनात्मक बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर ये कैसी संगठनात्मक बैठक है जिसमें ना तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शामिल हुए और ना ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दरअसल आरजेडी बस लालू प्रसाद यादव के परिवार की पार्टी है जहां केवल उनके पुत्रों और परिवार के लोगों को ही प्रमुखता दी जाती है और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं का अपमान किया जाता है। तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी के दूसरे नेताओं का अपमान करने का काम कर रहे हैं उससे आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक सीट भी नहीं मिल सकेगी।
