ePaper

वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल त्याग एवं मानवता के सच्चे प्रतिमूर्ति थे:सत्येन्द्र रंजन

मो बरकतुल्लाह राही
 अरवल,25अप्रैल: ज़िला के कलेर प्रखंड अंतर्गत ग्राम – टेरी में आयोजित वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी का जयंती पूजा समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने सम्मिलित होकर कहा कि    वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मानवता , त्याग  एवं वीरता के सच्चे प्रतिमूर्ति थे । वे  समाज मे हो रहे अन्याय और  अत्यचार के खिलाफ जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे । वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती पूजा समारोह में जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने शामिल होकर कहा कि वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल सामाजिक एकता के प्रतीक थे , जो हमे अपने अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरणा देता है । हम सभी लोगों को उनके आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है ।  उन्होंने ने पुनः एक बार अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अधूरे विकास कार्यो को हम आगे पूरा करेंगे आप मेरे पक्ष में मतदान अवश्य करें ।  पूजा समारोह की अध्यक्षता अरविन्द कुमार  ने किया । पूजा समारोह में जद यू के जिलाध्यक्ष राम किशोर वर्मा , जद यू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू देवी , निरंजन कुशवाहा , डॉक्टर विद्यानंद पासवान , राजकुमार पासवान , गुड़ु पटेल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
Instagram
WhatsApp