महुआ.अनुमंडल प्रशासन द्वारा महुआ मुकुंदपुर स्थित विवाह भवन में सैनिकों के कल्याणार्थ सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम शहीदों का नाम आयोजित की गई.जिसका उद्घाटन आईएएस एसडीएम किसलय कुशवाहा,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार,नगर परिषद सभापति नवीनचंद्र भारती,उपसभापति रोमी यादव,पटना सचिवालय के राजीव कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की.इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
जानकारी के अनुसार सूबे के गृह विभाग द्वारा शहीदों के कल्याणार्थ में आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी,पदाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. जिन्हें कलाकारों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर लोगों को घंटों मनोरंजन कराते रहे.इस मौके पर एसडीपीओ सुरभ सुमन, एडीएसओ राजीव कुमार,अनुमंडल कार्यपालक पदाधकारी मो. फईमउद्दीन अंसारी,बीडीओ संजीत कुमार,अनुमंडल नाजिर मो.महमूद आलम, एमओ ज्योति कुमारी,राजापाकर एमओ निहारिका, रमण आजाद,वार्ड पार्षद मो.वसीम,पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर कुमार,श्रीकांत यादव,सरफराज एजाज,मो.दिलशेर के साथ अन्य लोग शामिल थे.