कौनैन अली, संवाददाता
बेगूसराय: मिलाद उल नबी के अवसर पर जनता दल (यू) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.सरफराज आलम की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया।जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की टीम मुख्य रुप से मिलाद – उन – नबी एवं बड़ी बलिया में उर्स के अवसर पर चलाए जा रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर मुस्लिम भाइयों को प्रोत्साहित कर शांति व्यवस्था बहाल करने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि मिलाद उन नबी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिस कारण से जिले भर में कोई शांति व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं हुई।खासकर बलिया अनुमंडल क्षेत्र में मनाए जा रहे उर्स में भी पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इसके लिए हम जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं कि वह मिलाद – उन – नबी को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने में मुस्लिम धर्म का सहयोग किया।साथ ही उन्होंने ईद मिलाद – उन – नबी के मौके पर साहेबपुर कमाल विधान सभा क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित प्रसिद्ध हज़रत अलाउद्दीन शाह राहमतुल्लह अलैह के मजार पर उर्स के मौके पर चादरपोशी की गई। तथा राज्य एवं जिले में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर पर जिला अल्प संख्यक उपाध्यक्ष चौधरी अफजल, बलिया अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. गुलज़ार, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, सूरज दास,जदयू नेता मो इसराइल, मो कादिर, मो रफ़त, मो संजूर आदि मौजूद थे।।