किशनगंज 14 दिसम्बर (आफताब आलम)
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शहर के हलीम चौक स्थित किडजी व माउंट लिटेरा विद्यालय में शनिवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई। इसमें विद्यालय के कुल 152 नन्हे-मुन्ने शतरंज खिलाड़ी बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक तथा संघ के उपाध्यक्ष जनाब मुनव्वर रिजवी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से निश्चित रूप से नन्हे-मुन्ने मुन्ने बच्चों का मानसिक विकास संभव है। इससे उनकी तर्कशक्ति एकाग्रता आदि में पर्याप्त वृद्धि होगी। अतः सभी अभिभावकों को अपने बच्चों में इस खेल के प्रति अभिरुचि पैदा करने की प्रयास करनी चाहिए। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सभी प्रतिभागियों को कुल 6 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाया गया। विद्यालय की प्राचार्या टोनिया राय ने सूचित किया कि किडजी विद्यालय के अपने-अपने विभागों में हमजा निजामी, लाएबा अनवर एवं वंश दफ्तरी अव्वल सिद्ध हुए। जबकि रुहान तबिश, सिद्धार्थ नेहा मेहता एवं दारेश जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। आरफा अजहर, मोहम्मद अली इकबाल, अरीशा हुसैन एवं शबा सोयाबी को संयुक्त रूप से तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा।