ePaper

काशीबारी एचडब्लूसी का राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को नई दिशा, जिले में हर्ष का माहौल

स्वास्थ्य विभाग की टीम की मेहनत और जिला पदाधिकारी की सराहना
किशनगंज 14 दिसंबर(आफताब आलम)
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण योजना के तहत किशनगंज जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है। जिले के काशीबाड़ी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।स्वास्थ्य विभाग की टीम की मेहनत और जिला पदाधिकारी की सराहनाप्रमाणीकरण प्राप्त करने में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, डीपीसी, डीडीए, और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों , सीएचओ, एएनएम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने टीम की मेहनत को सराहते हुए कहा, “यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक है। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रतिबद्धता और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।”सामूहिक प्रयासों का योगदान डीपीएम डॉ मुनाजिम ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ प्रखंड विकाश पदाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया एवं सहयोगी संस्था की इस उपलब्धि में भूमिका भी उल्लेखनीय रही। उनके तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास मानकों के अनुरूप तैयार किया गया। प्रखंड और जिला स्तर पर सामूहिक प्रयासों ने इसे संभव बनाया।
राष्ट्रीय स्तर के एनक्वास के लिए तैयारी जारी
Instagram
WhatsApp