एस हैदर
बगहा दो नरईपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय नरईपुर में पुराने जर्जर हुए स्लाइड गिरने से विद्यालय के लगभग 7 बच्चे गुरुवार को घायल हो गए थे। जिनका इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया था । बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ए के तिवारी ने कहा कि 6 बच्चों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छोड़ दिया गया और एक बच्चे को बेतिया रेफर किया गया। इस घटना को लेकर विद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण सिंह ने बताया कि गुरुवार को मैं आकस्मिक अवकाश पर था । विद्यालय में खेल दिवस मनाया जा रहा था। जिस पर कुछ बच्चे स्लाइड कर रहे थे। अचानक पुराना स्लाइड भरभरा के टूट गया। जिसके बाद सभी बच्चों को शिक्षक के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही विद्यालय के प्राचार्य द्वारा घायल बच्चों की संख्या चार बताई गई। वही इस घटना को लेकर जिला से आए कार्यपालक अभियंता रोशन कुमार और कनिये अभियंता रूपेश कुमार द्वारा विद्यालय जर्जर और टूटे हुए भवन का शुक्रवार को निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि हम अपनी जांच रिपोर्ट जिला में भेज देगे। वही आए हुए जांच टीम द्वारा कोई खास कार्य नहीं किया गया । विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को जेसीबी द्वारा हटाया गया।