ePaper

एआईएमआईएम ने फारूक राजा डब्लू को बिहार प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी एवं शमीम उल हक चांद को पटना जिला का अध्यक्ष बनाया

पटना (शोएब कुरैशी) हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम  ने बिहार में पाटलिपुत्र से  लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे फारूक राजा डब्लू को बिहार प्रदेश सचिव सह पटना जिला संगठन प्रभारी एवं शमीमुल हक को पटना जिला का अध्यक्ष बनाया है. इसकी जानकारी फुलवारी शरीफ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर दिया गया.  प्रेस वार्ता में पार्टी के बिहार प्रदेश सचिव एवं  पटना जिला संगठन प्रभारी फारुख रजा डब्लू ने बताया की पार्टी सुप्रीमो सांसद असदुद्दीन ओवैसी साहब ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पर हम लोग खडा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य बिहार में ऑनलाइन मेंबरशिप से लोगों को जोड़ने के लिए किया गया है. इसमें मेंबरशिप का बारकोड जारी किया गया ताकि इसके माध्यम से लोग ज्यादा से ज्यादा पार्टी जुड़ सके. आफताब अहमद एआईएमआईएम बिहार जेनेरल सेक्रेटरी,राणा रणजीत सिंह  एआईएमआईएम राज्य सचिव, तिरहुत प्रमंडल प्रभारी आदिल हसन एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता वकार सिद्दीकी, युवा महासचिव मिथलांचल प्रमंडल, सामाजिक कार्यकर्ता हसीब खान, नूर आलम ,सद्दाम आलम, मोहम्मद आफताब रज़ा, शब्बीर आलम,डॉ फर्ज़ाना, इमरान इमाम खुशनवाज़ आलम ताजुद्दीन गौहर आलम, लक्की समीर, राजेश्वर पासवान, मनीष पासवान, दिनेश पासवान ,सुधीर चौधरी, अभिषेक पासवान ,समार राजपूत, शिवम श्रीवास्तव ,अमन कुमार, अमरजीत राजपूत, फरजान आलम , तमंनु भाई, अरशद आलम, इकबाल आलम, कुंदन कुमार, अमन आलम, कुमार, हरिनारायण पंडित, शाहिद आलम, जुन्नु आलम, इम्तियाज़ चाँद आलम की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को फूल माला से लादकर स्वागत किया और पार्टी नेतृत्व का आभार जाताया।
Instagram
WhatsApp