ePaper

शहरी फुटकर दुकानदार संघ ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।

 बलिया( बेगूसराय)
बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को शहरी फुटकर दुकानदार संघ के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत रैली निकाली गई।  जिसका नेतृत्व फुटकर दुकानदार संघ के अध्यक्ष   अलीमुद्दीन कर रहे थे। उक्त रैली डंडारी रेलवे ढाला के निकट से निकलकर लखमिनिया स्टेशन चौक, पटेल चौक, होते हुए ब्लॉक परिषर, अस्पताल परिसर, लखमिनिया रेलवे स्टेशन पेरिस से बलिया बाजार में आकर समाप्त हुआ। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। साफ सफाई आंशिक रूप से अगर गंदगी घर के बाहर गली मोहल्ले सड़क पर अगर हो तो प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह साफ सफाई कर  अभियान को सफल बनाएं।
 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। घर के बाहर या गली मोहल्ले में अगर अधिक कचरा हो तो इसकी जानकारी नगर परिषद बलिया को देखकर साफ सफाई आवश्यक रूप से  कराए । रैली के समापन के बाद फुटकर दुकानदार संघ के संरक्षक  अनंत पोद्दार ने उक्त बातें कहीं हैं ।उन्होंने कहा है कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास फुटकर दुकानदार संघ शहरी क्षेत्र के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति कि जिम्मेदारी बनती है कि अपने-अपने घर एवं घर के बाहर गली मोहल्ले की भी साफ सफाई करते रहें। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने से बहुत सारी बीमारियों से भी लोग बच सकते हैं। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बलिया प्रखंड जदयू अध्यक्ष आनंदी महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता  सह शांति सद्भावना समिति के संयोजक मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान भी उपस्थित हुए। और लोगों को जागरूक करने का भी संदेश दिया। उक्त रैली में दुकानदार फुटकर दुकानदार संघ नगर परिषद बलिया के संरक्षक अनंत पोद्दार, अध्यक्ष अलीमुद्दीन, सचिव वीरेंद्र रजक, तथा सेक्टर 1 के मोहम्मद शमशुल, सेक्टर 2 के अनिल तांती, सेक्टर 3 के शंकर पासवान, 4 के हरेराम साह तथा पांच के अशोक प्रधान सहित दर्जनों फुटकर दुकानदार मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp