बेगूसराय(कौनैन अली):एआईवाईएफ बेगूसराय अंचल सम्मेलन की तैयारी को लेकर विभिन्न जगहों पर संगठन का सघन सदस्यता अभियान चलाकर शाखाओं का सम्मेलन जारी है।इसी बीच लरुआरा और हरदिया का शाखा सम्मेलन उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।लरुआरा शाखा सम्मेलन के दौरान 21 सदस्यीय कमिटी का गठन हुआ जिसके अध्यक्ष नोमान और सचिव सरताज को सर्वसम्मति से चुना गया।
चिलमिल पंचायत के हरदिया गांव में शाखा सम्मेलन हुआ जिसके अध्यक्ष आसिफ एवं नैयर को सर्वसम्मत से सचिव चुना गया।इस बीच शाखा सम्मेलनों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि जिले के नौजवानों को रोजगार का बहुत बड़ा संकट है जिनहें जिले के औद्योगिक क्षेत्र में ही रोजगार मिले इसके लिए युवाओं को संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।
बेगूसराय के युवाओं को बेगूसराय में ही रोजगार मिले इसके लिए बेगूसराय के युवाओं को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन लगातार एकत्रित कर रहा है।जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय अंचल में युवाओं के सवाल पर लगभग 8 शाखों का सम्मेलन हो चुका है और शाखाओं का सम्मेलन कराकर जल्द ही अंचल सम्मेलन किया जाएगा। उस अंचल सम्मेलन में बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना, जिले के नौजवान संबंधी समस्याओं से संबंधित मुद्दे होंगे।