खगौल (शोएब कुरैशी) नगर के अंतर्गत मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर नगर के बाजारों में चुरा-दही एवं तिलकुट खरीदने एवं लिए भीड़ से सज गया बाजार। नगर के विभिन्न स्थानों पर तिलकुट एवं चूड़ा-दही बिकते हुए दिखाई दे रहा है। एक और पर्व के आस-पास देखते हुए घर में आवश्यक आइटम के लिए तो दूसरी ओर रिश्तेदारों को भेजने के लिए सामान के खरीदारी करने वालों की भीड़ देखी जा रही है। वहीँ लोग बासमती चुरा के डिमांड को भी देखा गया। सब्जी मंडी और किराना स्टोर में भी लोग की भीड़ उमर रही है। सोमवार को तिलकुट एवं चूड़ा-दही खरीदने को बड़ी संख्या में लोग बाजार में तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार दुकानदार अच्छे बिक्री की आस लगाए हुए हैं। बता दे की मकर संक्रांति में चूड़ा-दही से लेकर तिलकुट तक के जमकर खरीदारी की बिक्री होती है। मकर संक्रांति के मौके पर गुड़ खोवा एवं चीनी से बने काजू किसमिस से भरे हुए तिलकुट की बिक्री भी जमकर होती है। सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स एवं समाजसेवी अजय कुमार यादव ने बताया कि साहब शाही तिलकुट भंडार एवं गोल्डन साहेब शाही तिलकुट मेवा भंडार में हर तरह के तिलकुट एवं तिलवा की बिक्री काफी उचित मूल्य पर किया जा रहा है। गया के मशहूर कारीगरों द्वारा बनाया जाता है और उन्हें काफी किफायती मूल्य पर बिक्री होती है। खगौल के प्रमुख थोक एवं खुदरा तिलकुट कारोबारी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू एवं टुनटुन यादव, मोहम्मद गोल्डन, मोहम्मद गुड्डू और मोहम्मद पिंटू ने बताया कि बीते साल की तुलना में तिल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। फिर भी उनकी दुकान में लोगों को बेहतरीन तिलकुट पिछले साल से मूल्य में मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में उनके यहां किफायती रेट में बढ़िया तिलकुट की खरीदारी करने दूर दूर से लोग आ रहे हैं। पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाना है। लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार का कहना है कि हमारे यहां 14 जनवरी को ही मनाया जाएगा। वहीँ दूसरी ओर खगौल के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर शंभू शरण सिंह, बालिगा माध्य विद्यालय खगौल के प्रधानाध्यापक मोहन कुमार पासवान, सामाजिक कार्यकर्त्ता उमा गुप्ता ने बताया कि बालिगा स्कूल के पास साहेब शाही तिलकुट भंडार में हर तरह के तिलकुट एवं तिलवा की बिक्री काफी की उचित मूल्य पर होती है और दूसरी और गोल्डन शाही मेवा तिलकुट भंडार में भी अच्छे क्वालिटी की तिलकुट, तिल एवं खोवा का तिलकुट काफी किफायती मूल्य पर दी जा रही है।
