परिवार संग द ग्रेट अजंता सर्कस का मज़ा ले रहे पटनावासी
अफ्रीकनऔर इथियोपिया के कलाकार कर रहे मनोरंजन
पटना 27/02/24
रोमांस थ्रिल और मनोरंजन का सबसे बड़ा संगम द ग्रेट अजंता सर्कस राजधानी पटना के पाटलिपुत्र मैदान में चल रहा है । पटना के लोग इसे पसंद कर रहे है । आज उसी संदर्भ में सर्कस के कलाकारों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता के मौके पर द ग्रेट अजंता सर्कस के प्रबंधक ने बताया कि लगभग 25 साल बाद सर्कस पटना शहर में आया है। नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ, युवा वर्ग एवं परिवार एक साथ लुफ्त उठा सकते हैं। इस बार के सर्कस में अद्भुत कलाओं और खतरनाक स्टंट का जबरदस्त नजारा देखने को मिल रहा है । सर्कस में मुख्य रूप से हवाई झूला , जब कलाकार हवा में झूमेंगे तो दिल की धड़कन बढ़ेगी, रिंग डांस रोला डांस की तेज रफ्तार खूबसूरती संतुलन लोगों को आकर्षित कर रही है ।प्रबंधक ने बताया कि हमारे सर्कस में विदेशी कलाकार के रूप में अफ्रीका और इथोपिया के कलाकार हैरतअंगेज कारनामा दिखा रहे है । बच्चों के लिए सबसे खास जोकर की मस्ती और हंसी ठहाका रोमांचित कर रही है ।सर्कस के प्रबंधक ने बताया कि शो टाइम दोपहर 1:00 बजे संध्या 4:00 बजे रात्रि 7:00 बजे संचालित होगी। टिकट दर 100,200,300और 400रु के है ।ज्ञात हो कि द ग्रेट अजंता सर्कस 50 साल से अधिक समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। अभी वर्तमान में इसमें 60 कलाकार समेत डेढ़ सौ की टीम अपनी सेवा दे रहे हैं । विदेशी कलाकर के साथ विभिन्न राज्य यथा मणिपुर, मिजोरम आसाम,केरल, बिहार, यूपी के स्टंटबाज अपनी करतब दिखा रहे है ।लगभग प्रति शो ढ़ाई घंटे चलने वाला यह सर्कस 45 दिन के लिए राजधानी पटना को रोमांचित करेगी ।बच्चों और युवा को अपनी पुराने समय की मनोरंजन के साधन सर्कस को देखने और समझने का सुनहरा अवसर 25 साल बाद मिल रहा है। यह मौका बार बार नही मिलता है । ऐसे में लोगों को उसे देखना और समझना चाहिए ।