खगौल (शोएब कुरैशी) श्री वशिष्ठ कुमार मुख्य लोको निरीक्षक दानापुर का आज दिनांक 27/2/2025 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दानापुर डिवीजन के मुख्य लोको निरीक्षक एवं लोको पायलट तथा रेलवे के अन्य अधिकारी और कर्मचारी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए और इन्हें फूल बुके एवं अनेकों प्रकार के गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस बीच वशिष्ठ कुमार एवं आए हुए सभी लोगों की आंखें नम थी। खाने-पीने की भी शानदार व्यवस्था किया गया था। इस अवसर पर वशिष्ठ कुमार ने कहा की मुख्य लोको निरीक्षक एक बहुत ही जिम्मेदारी का पद है। समय पर गाड़ी को ले जाना, समय को गाड़ी पर पहुंचाना और पायलट के साथ मधुर संबंध रखते हुए ही जिम्मेदारी को निभाया जा सकता है। इन्होंने यह भी कहा कि आज इस विदाई समारोह में सभी लोग आए इनका मैं दिल से हार्दिक अभिनंदन करता हूं और रेलवे का जिन्होंने मुझे 27 वर्षों तक अपनी सेवा में रखा रेलवे का भी दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर संजय कुमार लोको पायलट, मोहम्मद जावेद लोको पायलट, चंद्रशेखर लोको पायलट एवं रंजीत कुमार लोको पायलट इन सभी लोगों ने कहा की वशिष्ठ कुमार एक बहुत ही अच्छे मुख्य लोको निरीक्षक रहे हैं और इसे हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला। उम्मीद करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं इनका स्वास्थ्य बढ़िया रहे और उनकी आयु बहुत लंबी हो।
