ePaper

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिले के संयोजक अमर कृति जिला सह संयोजक अमरकांत यादव को मनोनीत किया गया

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 23जून:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिले का जिला संयोजक अमर कृति ,जिला सह संयोजक अमर कांत यादव को मनोनीत किया गया, यह घोषणा अभाविप दक्षिण बिहार के प्रदेश अभ्यास वर्ग सासाराम में हुआ ,जिला संयोजक बनाए जाने की घोषणा पर अरवल जिले के कार्यकर्ताओं ने बंदे मातरम और भारत माता की जयघोष के साथ खुशी जताई,अमर कृति छात्र राजनीत में 2014 से ही सक्रिय रूप से कार्य करते आ रहे हैं, स्कूल और महाविद्यालय से अपनी छात्र राजनीत की शुरुआत करते हुए शिवदेवी साव महाविद्यालय कलेर  छात्र संघ के चुनाव में एक मात्र अमर कृति संयुक्त सचिव के पद पर निर्विरोध जीत हासिल किए थे, कॉलेज अध्यक्ष,नगर मंत्री, विभाग सह संयोजक जैसे विभिन्न दायित्व का निर्वहन किए है,सामाजिक कार्य तथा छात्र छात्राएं को शैक्षणिक समस्या को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहे हैं, प्रसन्नता व्यक्त करने वाले  में, प्रांत सह संयोजक विकाश कुमार,नगर मंत्री मोहन, कुमार, दीपा कुमारी, रौनक कुमार गोल्डी कुमारी,  प्रिया सिंह इत्यादि कार्यकर्ता थे
Instagram
WhatsApp