मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 27जून:लोजपा नेत्री विमला कुमारी द्वारा NH 139 मधुश्रवा मोड़ मेहंदिया में श्री वैष्णो देवी के लिए गुफा का निर्माण कार्य लगभग संपन्न होने के कगार पर है। स्थानीय श्रद्धालुओं को जैसे हीं पता चला कि गुफा का ढलाई कार्य हो गया है वैसे हीं गुफा को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया । लोगबाग में आए दिन चर्चा चल रहा है कि यह मंदिर निर्माण कार्य अपने आप में अद्वितीय है। ज्ञात हो कि बिहार में वैष्णो देवी का यह पहला गुफा निर्माण हो रहा है। वैष्णो देवी के प्राण प्रतिष्ठा हेतु यज्ञ का आयोजन भी किया गया है जिसके लिए यज्ञशाला निर्माण कार्य भी लगभग समाप्त हीं होने वाला है । यह यज्ञ अपने आप में इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है कि इस यज्ञ में भोपाल, मध्य प्रदेश की चर्चित कथा वाचिका सुश्री स्वाति किशोरी जी का आगमन होने जा रहा है तथा 12 प्रकांड विद्वान वाराणसी से वैष्णो देवी के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पधारेंगे । कई विद्वानों का मानना है कि वैष्णो देवी हीं एक मात्र ऐसी देवी हैं जो जब तक नहीं चाहेंगी तब तक कोई उनका दर्शन नहीं कर सकता तथा उनके दर्शन मात्र से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है । वैष्णो देवी के किसी भी यज्ञ में शामिल होने से सौ यज्ञों के समान फल प्राप्त होता है।
विमला कुमारी ने बताया है कि मैं हर घर तक नहीं पहुंच सकती इसलिए सोशल मीडिया वगैरह से लोगों को यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही हूं । यह ज्ञान यज्ञ 9 जुलाई को कलश यात्रा के साथ हीं आरंभ होकर 13 जुलाई को समाप्त होगा तथा 12 जुलाई को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी के हाथों इसका उद्घाटन किया जायेगा ।