ePaper

बगहा विधायक ने उपमुख्यमंत्री को कपरधिका सड़क निर्माण, चौड़ीकरण के लिए के लिए दिया पत्र

एस हैदर
बगहा विधायक राम सिंह ने क्षेत्र के कपरधिका (भैरोगंज) त्रिवेणी कैनाल से सेमरा पीडब्ल्यूडी पथ तक सड़क निर्माण कार्य एवं कपरधिका से छोटकीपट्टी रोड के चौड़ीकरण हेतु उपमुख्यमंत्री से मिलकर पत्र सौंपे। स्थानीय विधायक राम सिंह ने यह जानकारी दिया कि विधानसभा क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण पथ कपरधिका (भैरोगंज) त्रिवेणी कैनाल से सेमरा पीडब्ल्यूडी पथ तक पक्की सड़क बनने केलिए पत्र के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी से मिले। उन्होंने सड़क की उपयोगिता से भी उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण से बगहा क्षेत्र के लोगों के एक नया बाईपास रोड मिल जाएगा जिससे कि बगहा में होने वाले भीड़ भाड़ से काफी हद तक निजात मिलेगा।साथ हीं उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि कपरधिका से छोटकीपट्टी तक के सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी उपमुख्यमंत्री को पत्र दिया, इस सड़क की व्यस्तता बहुत हीं ज्यादा बढ़ गया है।
Instagram
WhatsApp