ePaper

रंगमंच के विविध रंगों से अवगत हो रहे नवोदित रंगकर्मी

नवोदित कलाकारों  को अभिनय का गुर सिखा रहा “सूत्रधार”
अभिनय के गुर सीख रहें है नवोदित कलाकार
खगौल (शोएब कुरैशी) चर्चित रंग संस्था ‘सूत्रधार’ के 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक रंगमंच (अभिनय) कार्यशाला में कनीय एवं वरीय रंगकर्मी अभिनय के विविध विषयों को सीख रहे हैं। सूत्रधार द्वारा आयोजित वर्कशॉप में थियेटर के वरिष्ट एवं अनुभवी रंगकर्मी द्वारा नवोदित कलाकार को अभिनय की बारीकियों को बताया एवं सिखाया जा रहें है। दिनांक 27 जनवरी  से शुरू इस कार्यशाला में प्रशिक्षु प्रतिभागियों को अबतक मंच अभिनय, भाषण, उच्चारण, ध्वनि, मंच सज्जा आदि की विविध ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
वरिष्ठ निर्देशक रामनारायण पाठक ने बताया के संस्था द्वारा आयोजित अभिनय कार्यशाला रंगमंच को बढ़ावा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संस्था के महासचिव व बिहार कला से पुरस्कृत नवाब आलम ने बताया के इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षु कलाकारों रंगमंच के सभी आयामों का ज्ञान देना है जिससे आगे उन्हें एक बेहतर कलाकार बनने साथ-साथ एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिले साथ ही उन्होंने यह भी बताया के हम इस प्रस्तुतिपरक कार्यशाला में रबीन्द्रनाथ ठाकुर लिखित नाटक मीनू की तैयारी चल रही है जिसकी प्रस्तुति 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) को संध्या 6 बजे एन.सी.घोष, खगौल में निर्धारित है।
कार्यशाला निदेशक दीपक गुप्ता और और कार्यशाला प्रभारी शशि भूषण कुमार ने बताया कि यह वर्कशॉप नए ऊजार्वान रंगकर्मियों की कमी को पूरा करेगा जिससे कला-संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। नवोदित कलाकारों में संतोष अकेला, सऊद आलम, मुकेश कुमार, रूपाली, अनीषा, रत्नेश कुमार, कृति ज्योत्सना, शशि भूषण, नेहा शर्मा, शिवम, सुधीर कुमार, गायक ब्रजेश कुमार सुमन, गायक दिलीप कुमार, नलवादक राजीव रंजन त्रिपाठी, हारमोनियम वादक भोला सिंह, निशांत कुमार, आसिफ हसन, आदि मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp