एस हैदर
बगहा एसडीएम द्वारा आराध्या जांच घर बगहा एक एवं विभा ड्रग एजेंसी का अवैध संचालन के आरोप में जांच किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक प्रदीप कुमार,उपाधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी बगहा अशोक तिवारी,नगर थानाध्यक्ष बगहा अनिल कुमार उपस्थित थे।आराध्या जांच घर एवं विभा ड्रग एजेंसी के प्रोपराइटर द्वारा प्रतिष्ठान का अवैध संचालन करने के कारण दुकान छोड़कर भाग गए।इसके पश्चात दोनों दुकान को सील कर दिया गया है तथा उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल बगहा,प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक एवं थानाध्यक्ष बगहा को सम्यक जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक को निर्देशित किया गया है।