कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर वार्ड नं. 12 ठठ्ठा रसीदपुर गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।बेखौफ बदमाशों ने निर्मम तरीके से पति-पत्नी समेत दो बच्चे का गला रेता उसके बाद एक मासूम बच्चे के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग मानवता के नाम पर काला धब्बा लगा रहे हैं।आसपास के लोगों के दिल व दिमाग में एक ही बात चल रही है कि वह कौन लोग है जो ऐसी वारदात को अंजाम दिया एक मासूम बच्चे को भी नहीं बख्शा क्या ऐसी घटना कार्य करने वालों का रूह नहीं कांपा होगा।बताया जाता है कि बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की रात पति-पत्नी और दो बच्चे का धार धार हथियार से गला रेतकर दिया। इसके बाद रेता हुआ गला के बाद एक मासूम के चेहरे पर एसिड फेंककर भाग गया। इस वारदात में पति-पत्नी और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सात वर्ष के पुत्र अंकुश की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान नागो महतो के पुत्र 40 वर्षीय संजीवन महतो, 34 वर्षीया संजीता देवी और 10 वर्षीया सपना कुमारी के रूप में की गई है। वहीं सात वर्षीय बेटे अंकुश कुमार की हालत चिंताजनक है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसका इलाज चल रहा है। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। घर में घुसकर हुई इस निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वारदात मृतक के घर में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोए अवस्था में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। लोगों ने बताया कि संजीवन महतो ने दो शादी की थी। पहली पत्नी से एक लड़का है। लोग वारदात के कारण को दूसरी शादी से भी जोड़कर देख रहे हैं।फिलहाल इस मामले पर एसपी मनीष का बयान आया है उन्होंने साफ तौर से कहा है कि इस मामले को लेकर घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड का टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। आस पड़ोस लोग भी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।लेकिन पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।