खगौल (शोएब कुरैशी) उमर फारूक एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, नीमतल्ला रोड, खगौल, पटना द्वारा दूसरी बार कम्बल वितरण किया गया, क्योंकि शीतलहर के कारण लोगों की रात की नींद हराम हो रही है। ठंड से लोग बेचैनी की हालत में जी रहें। ऐसी हालत को देखते हुए संस्था ने दूसरी बार लगभग 25 लोगों को कम्बल बांटा है। कम्बल बाँटने में मौलाना सरफराज़ कासमी ने तक़रीर फ़रमाया और जिन्होंने कम्बल बाटने के लिए ताऊन किया उनके लिए दुआ की और लोगों को ठंड से बचाने और बचने वालों के लिए की दुआ की। इस मौके पर मौलाना सरफराज़ कासमी, लोको पायलट मोहम्मद अज़हऱ सोनु, गौहर इक़बाल और लोको पायलट, गुलज़ार रिजवी और शोएब कुरैशी मौजूद थे। इस मौके पर शोएब कुरैशी, पत्रकार को उमर फारूक ट्र्स्ट का मीडिया प्रभारी का पद भार दिया गया है। इसके लिए शोएब कुरैशी ने ट्र्स्ट के लोगों को धन्यवाद दिया औऱ सभी मेंबर का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने ताऊन करके इस नेक काम को अंजाम दिया।
