बदायूं 8 जनवरी अंकुर सत्योदय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज वनगवां में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। सुंदर गेट, रंगोली बनाई। स्वामी विवेकानंद टोली और मीराबाई कंपनी आल ओवर चैंपियन रही।
मुख्य अतिथि मेरे राम सेवा आश्रम से आए समदर्शी रवि महाराज ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाएं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इतिहास के वीरों, महापुरुषों और साहस-शौर्य की घटनाओं, कथाओं को सुनाएं और नवीन चेतना जागृत करें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे नई ऊर्जा और नई उमंग के साथ नित नया ज्ञान अर्जित कर अपनी अतुलनीय योग्यताओं और क्षमताओं को राष्ट्रहित में लगाएं, नया इतिहास रचें।
प्रबंधक सत्येंद्र सिंह चौहान ने कहा कि युवा अपनी शक्तियों को पहचानें और अपने कर्त्तव्यों का सही निर्वहन करें तो परिवर्तन के महान क्षण दिखाई देंगे। सन्मार्ग मिलेगा।