ePaper

बक्सर थर्मल प्लांट के पहले यूनिट (660 मेगावाट) को दिसंबर 2024 तक कमीशन करें: ऊर्जा मंत्री

* एसजेवीएनएल को डगमारा में हाइड्रो एवं फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर अध्ययन कर रिपोर्ट जमा करने हेतु दिए गए निर्देश

* सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड की टीम ने ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति से अवगत कराया

पटना, 29 अगस्त, 2024। ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री ने वरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बक्सर थर्मल पावर प्लांट की प्रगति की समीक्षा करते हुए, सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) की टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि बक्सर थर्मल प्लांट की 660 मेगावाट क्षमता की पहली यूनिट को दिसंबर 2024 तक कमीशन किया जाए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बक्सर थर्मल प्लांट की दूसरी 660 मेगावाट क्षमता यूनिट को भी जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देश दिया।

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि दुर्गावती पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट, जिसकी क्षमता 1000 मेगावाट है, की प्रारंभिक संभाव्यता रिपोर्ट (प्रिलिमिनरी फीजिबिलिटी रिपोर्ट) एसजेवीएनएल द्वारा ऊर्जा विभाग को प्रस्तुत कर दी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी, जिससे इस महत्वपूर्ण परियोजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जा सके।

साथ ही, एसजेवीएनएल को डगमारा क्षेत्र में हाइड्रो एवं फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर गहन अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बक्सर थर्मल पावर प्लांट और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा करना राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी परियोजना निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी हों ताकि राज्य को ऊर्जा आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। एसजेवीएनएल की टीम के साथ हमारी बैठक में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्तर पर विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने कहा कि ऊर्जा विभाग राज्य के विकास के लिए ऊर्जा परियोजनाओं की समय पर पूर्णता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। बक्सर थर्मल पावर प्लांट और अन्य परियोजनाओं की सतत निगरानी की जा रही है।

बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह ब्रेडा के निदेशक डॉ निलेश देवरे, एसजेवीएनएल के डायरेक्टर (फाइनेंस एवं सोलर) श्री अखिलेश्वर सिंह एवं बक्सर थर्मल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विकास शर्मा उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp