बेगूसराय:बलिया नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड 03 स्थित खजुरबन्नी कब्रिस्तान में असामाजिक तत्वों के द्वारा गंदगी फैलाने,खजूर के पेड़ में ताड़ी लगाने एवं पिलड़ गाड़ने जैसे मामले में बलिया नगर परिषद के चेयरमैन मो.जमाल उद्दीन ने संज्ञान लेते हुए उक्त कब्रिस्तान स्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी प्राप्त की.साथ ही उन्होंने कहा कहा किसी भी व्यक्ति को अधिकार नहीं है कि सरकारी घेराबंदी कब्रिस्तान में अनुचित कार्य करें।जब मुझे खबर मिली कि खजूरबन्नी नामक कब्रिस्तान में असामाजिक तत्वों के द्वारा गंदगी फैलाने,ताड़ी लगाने एवं पिलड़ लगाने जैसे कार्य किए जा रहे हैं तो हमें काफी दुख हुआ है।इसके बाद मैं खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त कब्रिस्तान स्थल पर जाकर जायजा लेने आया।मालूम हो कि बीते कल खजूरबन्नी कब्रिस्तान मामले में बलिया पहुंचकर असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया था।इसके बाद शुक्रवार के दिन बलिया नगर परिषद के चेयरमैन मो.जमाल उद्दीन ने तत्परता दिखाते हुए उक्त कब्रिस्तान का जायजा लेने बड़ी बलिया पहुंच गए।इस मौके पर हम के प्रदेश उपाध्यक्ष मो.मेहराब पठान उर्फ प्रिंस,मो.असलम,मो.अकरम,मो.इमरो ज आदि लोग मौजूद थे।
