मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,12जुलाई :जिला में आज डीईओ कार्यालय में रसोईया ने एनजीओ के द्वारा खाना बनाने को लेकर प्रदर्शन किया गया रसोईया निवेदक कामेश्वर सिंह कहा कि हम लोगों की मांग है कि जिस तरह से पहले खाना बनाते थे स्कूलों में इसी तरह से खाना बनाएंगे मैं एनजीओ के द्वारा बना हुआ खाना के खिलाफ में आज मैं डीईओ कार्यालय में प्रदर्शन कर रहा हूं हम लोगों को रसोईया मध्यान भोजन जो 1500 में खाना बनाते हैं उसे पर भी हम लोगों का रोजगार छीना जा रहा है मैं सरकार से मांग करता हूं की जिस तरह से रसोईया के द्वारा स्कूल में खाना बनाया जाता था इसी तरह से बनता रहेगा इस प्रदर्शन में सैकड़ो रसोईया ने डीईओ कार्यालय का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया लेकिन डीईओ के द्वारा उन लोगों को कोई भी आश्वासन नहीं मिला