मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 22अगस्त:बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज शुक्रवार को चौदहवें दिन भी दमदार अंदाज़ में जारी रही।सभी कर्मियों ने एकजुटता और जबरदस्त जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए साफ संदेश दिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन थमेगा नहीं।आज के धरना में रणविजय कुमार, उपेन्द्र कुमार, शशि भूषण प्रसाद, विजय प्रकाश, मृत्युंजय कुमार अकेला, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, तसव्वर आलम, सौरभ कुमार, नीरज कुमार, रणविजय सिंह, राज कुमार, मो. शमीम, मो. शाहिद अनवर, रणधीर कुमार गुड्डू, विकास कुमार, अमृतेश कुमार, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, धनंजय कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।धरना स्थल पर जोश और जुनून साफ झलक रहा था—नारे गूंजते रहे, एकजुटता की तस्वीरें सामने आती रहीं और कर्मचारियों ने दोहराया कि “हमारी लड़ाई हक़ की लड़ाई है।” कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को अब टालमटोल नहीं, ठोस कार्रवाई करनी होगी। चौदह दिनों से लगातार जारी यह हड़ताल जिले में प्रशासनिक कार्यों को लगभग ठप कर चुकी है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द उनकी जायज़ मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा।
