ePaper

सेवानिवृत्त कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वस्थ पंचायत के निर्माण में उनकी भूमिका पर की गई परिचर्चा:-बीडीओ हुई शामिल

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल ,03जनवरी:प्रखंड के अमरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन पर स्वस्थ पंचायत के निर्माण के लिए सेवानिवृत्त कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया राजेश सिंह के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुष्मा एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए बताए कि विकसित भारत 2047 के विजन को ध्यान में रखकर पंचायत कई मुद्दे  पर काम करने का निर्णय लिया है जिसमें स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर स्वस्थ पंचायत के निर्माण के लिए थीम का चयन करने का पंचायत ग्राम सभा मे सर्वसम्मति से लिया है जिसके तहत चयनित गतिविधियों को अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के दल का गठन किया जा रहा है इसके अंतर्गत जीपीपीएफटी ग्राम पंचायत प्लानिंग एवम फैसिलिटेशन टीम, जो पूरे कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेगी एवं सेवानिवृत्त दल का का गठन किया गया है जिसमें अलग अलग विभागों से सेवानिवृत्त लोग स्वेच्छा से पंचायत के विकास में योगदान देने के लिए शामिल हो रहे हैं एवं वयापक प्रचार प्रसार के लिए पंचायत के ही स्थानीय कलाकार को नुक्कड़ नाटक दल का गठन कर सामाजिक मुद्दों एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार के द्वारा उपस्थित सेवा निवृत्त दल एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदया को स्वस्थ पंचायत के निर्माण के लिए भविष्य में होने वाली  कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए सभी विभागों एवम समाज के सक्रिय लोगों को एक मंच पर आना ही होगा तभी विकसित पंचायत विकसित भारत का सपना पूरा हो सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत के द्वारा की जा रही पहल की सराहना करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए इस दौरान कई सेवानिवृत्त दल के कर्मी अपना अनुभव और  विकसित पंचायत बनाने के लिए सुझाव दिए। बैठक में सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, स्वछता कर्मी, सेवानिवृत्त सुरेंद्र पांडेय, रामेश्वर सिंह, बसन्त सिंह, स्थानीय कलाकार जयकेश कुमार, उमेश पासवान, मुन्ना पासवान, जीतू लाल, विकास कुमार संतोष पासवान छोटू राजा म्यूजिक डायरेक्टर आदि उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp