बलिया (बेगूसराय)
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को एक देसी कट्टा और एक गोली के साथ बलिया के सत्ती चौरा सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है। बलिया थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सती चौरा स्थित एक सब्जी मंडी में थाना क्षेत्र के नगर गामा निवासी रुद्र प्रताप सिंह पिता रामदेव सिंह को एक देशी पिस्तौल तथा एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । जिसके विरुद्ध बलिया थाना में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।