ePaper

ढाका जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी बने भाजयुमो प्रवक्ता राहुल

पटना। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा ने प्रदेश प्रवक्ता राहुल आनंद को ढाका जिले का सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया है। इस संबंध में उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में ढाका में पार्टी का सदस्यता अभियान मुकाम हासिल करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस संबंध में राहुल आनंद ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार अपने वायदों पर खड़ा उतर रही है। देश की जनता का विश्वास तीसरे कार्यकाल में और बढ़ने वाला है। इसके मद्देनजर बिहार की जनता को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। राहुल आनंद को सदस्यता प्रभारी बनाये जाने पर प्रदेश महामंत्री शशि रंजन, सीमान्त शेखर, नीरज नवीन, मंत्री विशाल सिंह, प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है
Instagram
WhatsApp