ePaper

विधानपरिषद उपचुनाव हेतु एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार के रूप में ललन प्रसाद के नाम का किया गया ऐलान

पटना 7 जनवरी 2025

मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित एनडीए की संयुक्त प्रेसवार्ता में विधानपरिषद उपचुनाव हेतु एनडीए समर्थित जद(यू0) उम्मीदवार के रूप में समता काल से पार्टी के साथी रहे एवं वर्तमान में जिलापरिषद सदस्य श्री ललन प्रसाद के नाम का ऐलान किया गया।

इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार, लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी एवं माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, माननीय विधानपार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जनाब गुलाम रसूल बलियावी, प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा मौजूद रहे।

उक्त मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री ललन प्रसाद समता काल से पार्टी के समर्पित साथी रहे हैं एंव संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी को सेवा दी है। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले नेता को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उम्मीदवार बनाया है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे नेता सामाजिक न्याय के साथ विकास की सोच को आगे बढ़ाते हुए हर वर्गों के उत्थान में

दिन-रात काम कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता का हित नीतीश सरकार की प्राथमिकता है, हमारे नेता कभी दिखावे की राजनीति नहीं करते है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल ने कहा कि श्री ललन प्रसाद जद(यू0) के एक ऐसे जमीनी कार्यकर्ता हैं जिन्होंने समता काल में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और आज भी पूरी निष्ठा से श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरातल पर संगठन को सींचने वाले साधारण कार्यकर्ता को उचित सम्मान देने के लिए एनडीए के माननीय नेता और लोकप्रिय मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूँ।

हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने कहा कि यह अति प्रसन्नता का विषय है कि श्री ललन प्रसाद के रूप में एक ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता को विधानपरिषद में रिक्त पद के लिए उपचुनाव हेतु एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है। एक जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार घोषित कर जद(यू0) और एनडीए ने सराहनीय कदम उठाया है।

लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी ने कहा कि श्री ललन प्रसाद पार्टी के स्थापना काल से जुड़े रहे हैं और उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। श्री प्रसाद को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ।

Instagram
WhatsApp