किशनगंज 27 जनवरी (आफताब आलम)
जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन खगड़ा में सोमवार को अपनी 24 वीं जिला- स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमें करीब 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम -सह- संघ के पदेन अध्यक्ष विशाल राज ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज एक बेहतरीन खेल है,जिसे हर विद्यार्थी को अवश्य खेलना चाहिए। क्योंकि इसके माध्यम से उनके तर्कशक्ति में वृद्धि के साथ-साथ इनमें मिले पराजयों से भी उनके सहिष्णुता में बुद्धि होती है। खिलाड़ियों को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ए कविता जूलियाना, उपाध्यक्षगण यथा दीप कुमार, मोहम्मद तारीक अनवर, श्रीमती रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, पदम जैन, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार एवं अन्य ने भी संबोधित किया तथा इस खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।इस दिन 4,5,7,9 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच अलग-अलग प्रतिस्पर्धा करवाया गया। अपने-अपने आयुवर्गों में विजोय पाल, विदिशा दास, प्रियांश आनंद, मैशा रहमानी चैंपियन घोषित हुए। जैद रहमान, लावण्या कर्मकार, युग सिन्हा, प्रियांशी कुमारी रनर-अप खिलाड़ी बने।अर्णव राज, अतिका अनवर, जियांश साह, अक्सा फातिमा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि अगले रविवार को इसमें भाग लेने वाले सारे खिलाड़ीगण प्रमाण-पत्र पत्र के साथ पुरस्कृत किए जाएंगे।