पटना, 12 फरवरी 2025: आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए पेसू द्वारा शहर की विद्युत संरचनाओं के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इस संदर्भ में ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल श्री पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में विद्युत भवन, पटना में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पटना शहर की पांच मुख्य सड़कों – अशोक राजपथ, कंकड़बाग मेन रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, नेहरू पथ, एवं बारी पथ पर स्थित वितरण ट्रांसफार्मरों का फेंसिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही, पुराने और जर्जर तारों को बदलने, सड़क किनारे लटके हुए विद्युत तारों को व्यवस्थित करने के साथ ही रोड क्रॉसिंग में प्रयुक्त विद्युत तारों की संख्या कम कर दिया गया है। इसके अलावा अब तक 445 वितरण ट्रांसफार्मरों में से 239 का फेंसिंग कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 72 पर कार्य प्रगति पर है।पटना शहर की छह मुख्य सड़कों (अशोक राजपथ, बेली रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कनाल रोड, बारी पथ व कंकड़बाग रोड) पर 445 ट्रांसफार्मरों में से 396 का अनुरक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 40 पर कार्य जारी है।
शहर भर में 209 रोड क्रॉसिंग पॉइंट्स में से 177 स्थानों पर जर्जर तारों को हटाया जा चुका है, जबकि 18 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। 445 स्थानों में से 375 पर इंटरनेट एवं अन्य तारों का बंचिंग कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि 70 स्थानों पर कार्य किया जाना है।
बैठक में ऊर्जा सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण से पूर्व सभी विद्युत संरचनाओं का व्यवस्थित एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विद्युत पोलों पर लटके अतिरिक्त और अनुपयोगी तारों को हटाने तथा पोलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।