ePaper

पंचायत स्तरीय बैठक में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का किया गया गठन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,10जनवरी:करपी प्रखंड क्षेत्र के नरगा पंचायत अंतर्गत सूर्य मंदिर परिसर कुसरे में पंचायत  के मुखिया कुंदन कुमार  की अध्यक्षता में पंचायत के विकास योजना के चयन एवं क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया । इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया, कि जी पी पी एफ टी का गठन पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना के निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में फोरम के सदस्यों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी । जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चयनित थीम में कई ऐसी गतिविधि को समावेश किया गया जिसको लागू करने में किसी प्रकार की राशि की जरूरत नहीं है केवल लोगों की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है । इस दौरान मुखिया ने पंचायत को फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने की सहमति प्रकट करते हुए बताया कि हम लोग मिलकर वार्ड स्तर पर भी बैठक का आयोजन कर लोगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव हेतु खिलाई जाने वाली दवा के बारे में मिलकर प्रचार प्रसार करने का कार्य करेंगे एवं 10  फरवरी से शुरू होने जा रहे सर्व जन दवा सेवन कार्यक्रम में अपने पंचायत में कोई भी व्यक्ति दवा से नहीं वंचित हो इसके लिए कार्य करेंगे । इस बैठक में पंचायत रोजगार सेवक,कार्यपालक सहायक, आवास सहायक,पंचायत सचिव,वार्ड सदस्य,स्वयं सहायता समूह के सदस्य,महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती अनीता चौधरी, आंगनवाड़ी सेविका,ए एन एम,आशा,विकाश मित्र के साथ साथ पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे ।
Instagram
WhatsApp