अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
आगामी 22 जनवरी को गोपालगंज में आयोजित होने वाले एनडीए जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के निमित्त एनडीए के प्रमुख साथियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा तय की गई एवं स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एनडीए के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया एवं कई जरूरी सुझाव भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 225 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम होने वाली है और एनडीए का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 2025 विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेगा। हमें अपनी पूरी ताकत और ऊर्जा को झोंककर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निश्चय लेना है।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ शंभू, श्री सुरेन्द्र विवेक, श्री राजेश रंजन, श्री सुभाष सिंह चंद्रवंशी, माननीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री रामसेवक सिंह कुशवाहा, जद(यू0) के जिलाध्यक्ष श्री आदित्य शंकर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संदीप गिरी, लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष श्री सुधांशु कुमार मिश्रा, हम(से0) के जिलाध्यक्ष श्री पंकज कुमार, रालोमो के जिलाध्यक्ष श्री सुमेर प्रसाद, प्रमंडलीय प्रभारी श्री रणविजय कुमार, श्री अनूप कुमार तिवारी, जिला प्रवक्ता बृजकिशोर सिंहश्री राजेश रंजन, श्री राजन सिद्दीकी, श्री संजीत कुमार चौबे, श्री विनोद कुमार सिंह, श्रीमती निरूपमा सिंह, राजू कुशवाहा जी, शमशेर आलम, श्री राजेश सहनी, श्री रामनरेश सिंह, श्री दुर्गा राय, श्री प्रमोद कुमार पटेल, अरुण कुशवाहा, धनंजय पटेल, श्री उपेंद्र कुमार पासवान, श्री प्रमोद कुमार सिंह, श्री धर्मेन्द्र कुमार पाल, श्री अतुल कुमार, श्री शक्ति कुमार, श्री विरेन्द्र प्रसाद, श्री संतोष कुमार पासवान, श्री सुबोध प्रसाद, श्री रूपेश कुमार मिश्रा, श्री योगेंद्र राय एवं स्थानीय नेतागण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।