ePaper

अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण छात्रावास भवन में अवैध रूप से चल रहे होमगार्ड कार्यालय को हटाकर नये ढंग से छात्रावास भवन का निर्माण किया जाय — सत्येन्द्र रंजन

मो बरकतुल्लाह राही
 अरवल,19दिसंबर:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने ज़िला अतिथि गृह में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम से मिलकर अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण छात्रावास भवन में अवैध रूप से चल रहे होमगार्ड  कार्यालय को हटाकर  नये ढंग से  छात्रावास भवन बनाने के लिए मांग पत्र समर्पित किया । उन्होंने बिहार सरकार के  मंत्री जनक राम को जानकारी देते हुए कहा कहा कि अरवल अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण छात्रावास भवन  का उदघाटन वर्ष 1962 में पूर्व कल्याण मंत्री स्वर्गीय डूमर लाल बैठा के द्वारा किया गया था , उस समय से उक्त छात्रावास भवन में अनुसूचित जाति / जनजाति के छात्र रहकर पढ़ाई किया करते थे । वर्तमान में उक्त छात्रावास भवन में अवैध रूप से होमगार्ड का कार्यालय चलाया जा रहा है , जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है । अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण छात्रावास भवन का सुविधा नही मिलने के कारण अनुसूचित जाति / जनजाति के छात्रों को पठन पाठन  करने में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है । उक्त छात्रावास भवन में  अवैध रूप से चल रहे होमगार्ड कार्यालय को हटाकर नये ढंग से अनुसूचित जाति / जनजाति  कल्याण छात्रावास भवन बनाने की मांग शीघ्र  माननीय मंत्री महोदय से किया । इस मौके पर एनडीए के सभी सम्मानित नेतागण उपस्थित रहे ।
Instagram
WhatsApp