मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,19दिसंबर: जिला के करपी प्रखंड लोदीपुर गांव स्थित शहीद मेजर मनोज कुमार जी का स्मारक एवम् गेट का विधिवत उद्घाटन अरवल जिला के डी एम कुमार गौरव , अरवल जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह भील, समाजसेवी विक्रम सिंह 12 असम रेजीमेंट के टुआईसी मेजर अभिनव कुमार तथा शाहिद के पिता अशोक कुमार जी के द्वारा किया गया। जिसका अध्यक्षता पूर्व सैनिक फ्रंट एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार सुमन एवं संचालन दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। साथ मे शहीद मेजर कि माता जी, भाई , पत्नी एवं ससुर ,इसके साथ-साथ अरवल जिला तथा बिहार के कोने कोने से आए तमाम पूर्व सैनिक भारी संख्या में शिरकत किए. आसपास के ग्रामीण लोग भी मानो जन सैलाब उमर पाड़ा .स्थानीय डीएम और एसपी साहब ने बताया की पूर्व सैनिकों के लिए जो भी कुछ आयोजन होगा उसमें हम हिस्सा लेंगे तथा पूर्व सैनिकों से संबंधित कोई भी कार्य को प्राथमिकता से देखी जाएगी । हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने भी नाम आंखों से शहीद मेजर की श्रद्धांजलि दी तथा शहीद मेजर मनोज कुमार अमर रहे के नारे से लोदीपुर गांव गुंजता रहा ।