ePaper

काशीबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की नई रोशनी

किशनगंज 29 दिसंबर(आफताब आलम)
कोचाधामन प्रखंड के काशीबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) ने स्वास्थ्य सेवाओं में अपने अभूतपूर्व बदलाव से यह सिद्ध कर दिया है कि जब सामुदायिक सहभागिता और प्रभावी नेतृत्व मिलकर काम करें, तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। पंचायत के मुखिया अबू नसर की दूरदर्शिता और सक्रियता ने इस केंद्र को न केवल राज्यस्तरीय एनक्वास (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) प्रमाणीकरण दिलाया, बल्कि इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का एक आदर्श उदाहरण भी बना दिया।
पहले की स्थिति: बुनियादी सुविधाओं की कमी
कुछ वर्षों पहले तक काशीबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जर्जर स्थिति में था।खराब और कच्ची सड़कों के कारण मरीजों को केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई होती थी।गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और शिशुओं को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती थीं।प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की कमी और आधारभूत ढांचे का अभाव केंद्र को अप्रभावी बना रहा था।छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भी ग्रामीणों को शहर जाना पड़ता था।
मुखिया की पहल: बदलाव की शुरुआतमुखिया अबू नसर ने इस स्थिति को बदलने की ठानी और काशीबारी  एचडब्ल्यूसी को एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए:
सड़क और आधारभूत संरचना का विकास
मुखिया ने पंचायत विकास निधि का उपयोग करके:
एचडब्ल्यूसी को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण कराया।
अस्पताल परिसर में गड्ढों का समतलीकरण और जलजमाव की समस्या का समाधान किया।
परिसर में बागवानी और सौंदर्यीकरण कर मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया।
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार।
स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की।
Instagram
WhatsApp