ePaper

बेगूसराय में 4 मई से खेलों इंडिया यूथ गेम की होगी शुरुआत

बेगूसराय:आगामी 4 मई से 15 मई 2025 तक बेगूसराय जिले में होने वाले खोलो इंडिया यूथ गेम को लेकर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता-सह- सहायक दंडाधिकारी अजय यादव, उप विकास आयुक्त,  अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सदर डीएसपी बेगूसराय, नगर आयुक्त नगर निगम, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बेगूसराय जिले में खेलो इंडिया यूथ गेम पहली बार हो रहा है, यह बेगूसराय जिले के लिए सौभाग्य की बात है। बेगूसराय जिले में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों 16 टीमें भाग ले रही है, जिसमें पुरूष एवं महिला की आठ-आठ टीमें होगी। पुरूषों की टीमों का मैच यमुना भगत स्टेडियम तेघरा एवं महिलाओं की टीम का रिफाइनरी बरौनी स्टेडियम बेगूसराय में मैच होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुरूषों की टीम में बिहार, झारखंड, मिजोरम, मेघालय, दिल्ली, चंडीगढ़, ओड़िसा एवं पश्चिम बंगाल राज्य की टीम होगी वहीं महिलाओं में मणिपुर, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु राज्य की टीमें हिस्सा लेंगी।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल मैदान पूरी तरह से तैयार है, पवेलियन के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी काफी कार्य किया गया है। साथ ही खिलाड़ियों के ठहरने के लिए अच्छे होटलों को भी चिन्हित किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने आईपीएल मैच में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों में जागरूकता आ रही है, अब बिहार के खिलाड़ी भी देश अपना परचम लहरा रहे है।
जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से दोनों मैदानों में होने वाले मैचों को लेकर भारी संख्या में मैच देखने के लिए अपने की अपील की है।
Instagram
WhatsApp