मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,02दिसंबर:गरीबों का हमदर्द लोजपा प्रदेश महासचिव श्री सुनील यादव ने अरवल जिले के विभिन्न दुखद घटनाओं मे दुखी परिजनों से मुलाकात करते हुए, कुरथा के पूर्व प्रमुख अनिल पासवान के पुत्र के हत्या होने पर परिजनों से मिले, अमरा में अरविंद तिवारी के दुखद निधन पर एवं डोमा चौधरी के पत्नी के अकस्मात निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया, ग्राम- मड़ैला पर एक्सीडेंट में मृत ललन यादव के परिजनों से मिले एवं बुरी तरह से घायल सुभाष जी से मिलकर हाल चाल लेते हुए एवं इलाज हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किए, कमता में विद्यापति महतो के पुत्री के सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए, इस मौके पर लोजपा(रामविलास) जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, लोजपा प्रवक्ता रवींद्र कनौजिया, उमेश चंद्रवंशी, झपसी चौधरी, जसीम अंसारी, रमेश वर्मा, नीतीश कुमार एवं दिनेश यादव भी मौजूद थे।