ePaper

बेगूसराय में बड़ी सड़क हादसा: बारात से भरी स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत,5 गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय में आज अहले सुबह ही एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है।इस सड़क हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है ।
घटना नगर थाना क्षेत्र की खतोपुर चौक स्थित एनएच- 31 पर की है। बताया जा रहा है की सनहा गांव की ओर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेगूसराय की ओर आ रही थी। इसी क्रम में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई।जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक निवासियों के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी नौ लोग पहाड़ चक से स्कॉर्पियो पर सवार होकर सनहा गांव बारात लेकर गए थे।
बारात से के क्रम में यह हादसा हुआ है । सभी लोग आपस में ग्रामीण एवं सगे संबंधी बताई जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
Instagram
WhatsApp