ePaper

डंडारी में विवाहिता ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस ।

बलिया (बेगूसराय)
डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में शनिवार को एक शादी शुदा महिला ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली। मृतिका की पहचान राजोपुर गांव निवासी फुलेश्वर सहनी की 25 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप में हुई है। शनिवार की शाम घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय भेज दिया है। जहां रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में जहां ससुराल वालों ने आत्म हत्या की बात कह रहे हैं। तो वहीं मृतिका के पिता पूर्णियां जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र निवासी रामशंकर सहनी ने पुलिस के समक्ष ससुराल वालों के द्वारा ही दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका की शादी चार साल पूर्व राजोपुर गांव के फुलेश्वर सहनी के साथ हुई थी। दोनों के दाम्पत्य जीवन में एक भी संतान नहीं हैं। मृतिका के पति रोजी रोटी के वास्ते बेंगलौर में मजदूरी का काम करते हैं। घटना के दिन मृतिका के पति बैंगलौर में ही हैं। जबकि गांव में मृतिका के सास ससुर रहते हैं। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतिका के ससुराल वालों के द्वारा आत्म हत्या की बात बताई जा रही है। जबकि मृतिका के पिता हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव है। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच में जुटी है।
Instagram
WhatsApp