ePaper

डीएम की बैठक में विद्युत तारों का निरीक्षण करने का आदेश

बेगूसराय:जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा विधुत विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं किए जा रहे सभी कार्यो की समीक्षा  समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग बेगूसराय  एवं बरौनी , प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा , विद्युत विभाग के सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता एवं विद्युत विभाग अंतर्गत कार्यकारी एजेंसी से संबंधित लोग भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग बेगूसराय एवं बरौनी को विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे सभी कार्यो के संबंध मे आमजनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने हेतु निदेशित किया गया।साथ ही कहा गया की लगातार घर, मकान, भवन, दुकान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों आदि के बगल से गुजरने वाले विधुत तारो का लगातार निरीक्षण  किया जाये ताकी किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पहले ही रोका जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया की विधुत ट्रांसफार्मर एवं पोल के संस्थापन एवं अन्य किसी कार्य के लिए सार्वजनिक स्थलों का अतिक्रमण नहीं किया जाये  एवं किसी भी ऐसे जगह पर पोल एवं ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जहां लोगों को इससे आवागमन में परेशानी हो।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यापालक अभियंता विद्युत को निदेशित किया गया की उपभोक्ताओं द्वारा लिए गए नए विद्युत कनेक्शन, ऐप के द्वारा उपलब्ध कराए जा  रहे विद्युत सुविधाओं , पुराने मीटर के जगह लगाये जा रहे नए स्मार्ट मीटर लगाए , नए एवं सुरक्षित तरीकों से लगाये जा रहे ट्रांसफार्मर के संबंध मे  आमजनों से इसका फीडबैक अवश्य प्राप्त करे।   एवं जहाँ कमी अथवा शिकायत प्राप्त हो उसे अविलंब सुधार करने की प्रक्रिया भी अपनायी जाये।
जिला पदाधिकारी द्वारा विधुत विभाग में कार्य  रहे एजेंसियों की भी समीक्षा की गई तथा सभी कार्यपालक अभियंता को ससमय कार्य पूर्ण करने का निदेश भी दिया गया एवं कार्य  ससमय पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसियों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।
Instagram
WhatsApp