बेगूसराय:बरौनी कटिहार रेल खंड के बड़ी बलिया 38 गुमटी बंद के विरोध में जन प्रतिनिधियों ने एक बैठक कर आक्रोश व्यक्त की है।इस बैठक की अध्यक्षता बलिया नगर परिषद के चेयरमैन मो.जमाल उद्दीन ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार ने बताया कि इस गुमटी को चालू कराने के लिए हम सभी जन प्रतिनिधियों को एक जुट होना है।ताकि रेल प्रशासन जल्द बंद हो रहे गुमटी को चालू कर सके।भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि हम बड़ी बलिया के जनताओं के साथ खड़े हैं।उनकी मांग जायज है इसके लिए हम स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को अवगत करवाएंगे।इस मामले पर बड़ी बलिया के निवासी नगर परिषद के डिप्टी चेयरमैन पति अरविंद कुमार ने भी सारे समस्याओं को बैठक में रखकर सभी जन प्रतिनिधियों का इसमें सहयोग की मांग की है।
