ePaper

65 वाहिनी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजना बगहा नगर के वार्ड चार में हुआ

एस हैदर
65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में कैलाशनगर वार्ड 4, बगहा के स्थानीय नागरिकों के लिए निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत कौर, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 65 वाहिनी के द्वारा स्थानीय लोगों को इलाज कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया ।
65 वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । कार्यक्रम की पूर्व सूचना संबन्धित ग्राम-जनप्रतिनिधियों को दी गई थी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित हो सकें। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्थानीय नागरिकों को ठंड के मौसम में स्वयं को बिमारियों से सुरक्षित रखने के उपाय एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस कार्यक्रम मे लगभग 215 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया । चिकित्सा अधिकारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के संबंध मे और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” तथा युवतियों को केंद्रीय पुलिस बल मे भर्ती होने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम मे डॉ नवनीत कौर, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा), तूफानी बैठा वार्ड पार्षद , 65 वाहिनी की चिकित्सा टीम तथा जवान सम्मिलित थे।
Instagram
WhatsApp