ePaper

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका कैडरों के साथ किया गया बैठक

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,09जनवरी:प्रखंड के सीता क्लस्टर फेडरेशन बैदराबाद में आयोजित सीएनआरपी मास्टर बुक कीपर के साथ आयोजित बैठक में अगामी 10 फरवरी 24 से चलाये जाने वाले फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग से डिवीडिसिओ सलाहकार मनोज जी बीवीडिसियो राजीव कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार के द्वारा दी गई जानकारी देते हुए नीरज कुमार  द्वारा अनुरोध करते हुए सभी
सीएनआरपी एवं मास्टर बूककीपर से कहा गया कि ग्राम संगठन एवं  जीविका समूहों के बैठकों में अचूक रूप से आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान पर चर्चा करें एवं बैठक के रजिस्टर में आशा का नाम नम्बर प्रखंड स्तर पर गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीम का नम्बर जरूर रखें ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में तुरंत संपर्क कर समस्या का समाधान हो सके। दो वर्ष से ऊपर सभी उम्र के लोगों को दवा का सेवन करना है गर्भवती महिला एवं प्रसव के एक सप्ताह के अंदर एवं गम्भीर बीमारी से ग्रसीत लोगों को दवा से परहेज करना है बाकी सभी लोगों को दवा का सेवन करवाना है, दवा खिलाते समय यह ध्यान रखें कि कोई खाली पेट मे दवा का सेवन नहीं करें हर हाल में खाना खाने के बाद ही  दवा का सेवन करें एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने में सहयोग करें ताकि भविष्य में फाइलेरिया बीमारी से कोई भी व्यक्ति प्रभावित न हो।इस बैठक में पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि चंदन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार, अमृता कुमारी, नंदकिशोर तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp