ePaper

ड्राईंग एवं पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

हाजीपुर (शोएब कुरैशी) पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह के नेत्तृव में ड्राईंग एवं पेंटींग तथा निबंध प्रतियोगिता 2024 में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए दिनांक 11.01.2025 को अधिकारी क्लब, पाटलिपुत्रा रेल परिसर, दीघा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में 39 बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिन्हें नकद पुरस्कार, मेरिट प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया ।इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती रंजना कुमार, सचिव श्रीमती मिनाक्षी कुमार, कोषाध्यक्षा श्रीमती अर्चना चौधरी, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रियंका सिंह एवं कार्यकारिणी की अन्य सदस्याएँ उपस्थित थीं।
Instagram
WhatsApp