मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,14दिसंबर:आज दिन शनिवार 14 दिसंबर को हिमालया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा हिमालया मेडिकल कॉलेज, चिकसी, पालीगंज, पटना के सम्मिलित सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। ये स्वास्थ्य शिविर जनकधाम प्रामरी स्कूल में आयोजित किया गया, इस का लाभ करीब 275 रोगियों ने उठाया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हिमालया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉ. रम्मिका सिंह (अस्पताल अधीक्षक) एवं डॉ. सैयद वेसाल अहमद (अस्पताल उपाधिक्षक) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।