ePaper

वैष्णो मात गुफा निर्माण को देखने के लिए आने लगे लोग

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 04मई:पहलेजा पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मधुश्रवा मोड़ के समीप बिहार का पहला वैष्णो माता गुफा का निर्माण कार्य चल रहा है, यह गुफा अपने आप में एक अलौकिक, अदभुत और अद्वितीय गुफा बनेगा जहां वैष्णो माता की तीनों पिंडियां विराजमान होंगी । लोजपा नेत्री विमला कुमारी ने अपने निजी जमीन में विधिवत मंत्रोच्चारण तथा पूजन अर्चन के साथ भूमि पूजन करके गुफा निर्माण का कार्य प्रारंभ करवा दिया है । विमला कुमारी ने बताया कि 9 जुलाई को जलभरी का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें लगभग बीस हजार श्रद्धालुओं को शामिल होने की संभावना है । पांच दिवसीय कथा करने के लिए मध्य प्रदेश से सुश्री स्वाति किशोरी जी को आमंत्रित किया गया है । बाहर से आए हुए लोगों के लिए वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे श्रद्धालु गण को परेशानी ना हो सके । पहलेजा गांव के साथ साथ अगल-बगल के कई गांव के नवयुवक लोगों ने इस कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का निश्चय किया है । विमला कुमारी ने बताया कि इस गुफा निर्माण की इच्छा स्वयं वैष्णो माता ने जताया है और हमें पूर्ण आशा है की जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माता से जो भी याचना करेंगे उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी । माता वैष्णो देवी वैसे भी सभी के कष्टों को दूर करती हैं जो भी भक्त माता के शरण में जाता है उसका कष्ट माता रानी दूर कर देती हैं । स्वयं काल भी उसका अनिष्ट नहीं कर सकता जो माता वैष्णो देवी का शरणार्थी हो ।
Instagram
WhatsApp