नई दिल्ली, 24 जुलाई
घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में बजट के अगले दिन जमकर खरीदारी होती रही। इसकी वजह से निवेशकों को सवा तीन लाख करोड़ से भी अधिक का मुनाफा हो गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान टेलीकॉम, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, यूटिलिटी, मीडिया, हेल्थ केयर, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। दूसरी ओर बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार खरीदारी होती रही जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई कमजोरी के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में जमकर खरीदारी होने के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़कर 449.72 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 446.40 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो गई।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,007 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,810 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,087 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 110 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,344 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,748 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 596 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 85.66 अंक की कमजोरी के साथ 80,343.38 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 175 अंक से अधिक की रिकवरी करके 90.54 अंक की तेजी के साथ 80,519.58 अंक तक पहुंचने में सफल रहा लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इसकी वजह से ये सूचकांक 678.53 अंक की कमजोरी के साथ 79750.51 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल कर लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक की रिकवरी करके 280.16 अंक की गिरावट के साथ 80,148.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 34.10 अंक की कमजोरी के साथ 24,444.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक 25.20 अंक की मजबूती के साथ 24,504.25 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ने पर निफ्टी ने 171.80 अंक की कमजोरी के साथ 24,307.25 अंक के स्तर तक गोता भी लगा दिया। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से निफ्टी ने निचले स्तर से 100 अंक से अधिक की रिकवरी करके 65.55 अंक की कमजोरी के साथ 24,413.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ 4.48 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.92 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.67 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.65 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व 2.45 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.04 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.94 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.90 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।