बेगूसराय: गुरुवार के दिन बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड 03 स्थित सरकारी घेराबंदी खजूरबन्नी कब्रिस्तान में असामाजिक तत्त्वों के द्वारा गंदगी फैलाने,चार दर्जन से अधिक खजूर पेड़ में ताड़ी लगाने एवं पीलड़ गाड़ने मामले में बलिया थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंची। जहां पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्त्वों को चिन्हित किया गया।ताकि असामाजिक तत्वों पर सख्त करवाई हो सके।मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बड़ी बलिया वार्ड नं 03 स्थित एक वर्षों पुरानी कब्रिस्तान है।जिसकी बिहार सरकार के द्वारा 15 वर्ष पहले घेराबंदी किया जा चुका है।इसके बावजूद असामाजिक तत्त्वों के द्वारा कब्रिस्तान सरकारी बाउंड्री के अंदर में अवैध रूप से गंदगी फैलाने,ताड़ी लगाने,एवं पीलड़ गाड़ने का कार्य किया जा रहा है।जिसको लेकर ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस मौके पर हिंदस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रदेश उपाध्यक्ष मो.मेहराब उर्फ प्रिंस,मोदस्सिरअहमद,मो.तौहीद, मो.मतीन,मो.अकरम,खुर्शीद आलम,मो.शाहिद,मो.इस्लाम,मो.जाकि र,आदि मौजूद थे।
