गोपालगंज, 27 Nov.2024
गोपालगंज जिला सर्किट हॉउस मे आज जनता दल यू के पदाधिकारियो की बैठक हुई बैठक मे आगामी 1 दिसम्बर 2024 को गोपालगंज जिला मुख्यालय अम्बेडकर भवन मे आयोजित जनता दल यूo का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गईं समीक्षा बैठक मे कार्यक्रम के प्रभारी बिहार राज्य खाद्ध आयोग के अध्यक्ष विद्याननंद विकल, मोo जमाल साहब, सारण प्रमंडल प्रभारी रणविजय कुमार ने तैयारी से संबंधित कई दिशानिर्देश जिला अध्यक्ष को दिये l बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सह बडहरिया विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, बरौली विधानसभा प्रभारी सह सिवान जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, गोपालगंज विधानसभा प्रभारी नजमूल होदा, राघवेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, अमरेंद्र बारी, साहेब जाद अली, अशोक कुमार, बुलेट सिंह, उपस्थित थे l गोपालगंज मे जनता दल (यूo) का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा – प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव